17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में पांचवें दिन भी बिजली बाधित

लोगों में बढ़ रही है नाराजगी हजारीबाग : हजारीबाग में आये आंधी और तूफान के बाद से ही बिजली संकट जारी है. जिले में पांचवें दिन भी बिजली की आपूर्ति बाधित रही. दिन भर बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. पांच दिन से कई क्षेत्रों में बिजली की स्थिति दयनीय रही.शहर के न्यू एरिया, नूरा, कार्मेल […]

लोगों में बढ़ रही है नाराजगी
हजारीबाग : हजारीबाग में आये आंधी और तूफान के बाद से ही बिजली संकट जारी है. जिले में पांचवें दिन भी बिजली की आपूर्ति बाधित रही. दिन भर बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. पांच दिन से कई क्षेत्रों में बिजली की स्थिति दयनीय रही.शहर के न्यू एरिया, नूरा, कार्मेल चौक, हरनगंज, कोर्रा व जबरा बस्ती सहित कई क्षेत्रों के लोग बुधवार को भी बिजली का इंतजार करते रहे. ग्रामीण क्षेत्र में मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है.
करना पड़ा विरोध का सामना: आंधी तूफान के बाद कई दिनों से बिजली नहीं रहने से लोगों में गुस्सा है. बुधवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार को भी विरोध का सामना करना पडा. ओकनी और नूरा के लोगों ने बिजली मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता को रोके रखा. वार्ड पार्षद विश्वनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि शहर के चारों तरफ बिजली बहाल हो गयी है. मात्र न्यू एरिया, नूरा में ही बिजली नहीं मिल पायी. लोगों को गरमी व पेयजल समस्या से परेशान होना पड़ रहा है.
जल्द होगी बिजली बहाल: अभियंता: कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आंधी-तूफान की वजह से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. विभाग के कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. अब तक 95 प्रतिशत हिस्से में बिजली बहाल कर दी गयी है. जहां पर बिजली बहाल नहीं हो पायी है, वहां भी जल्द बहाल हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें