28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों को मिले मुआवजा : भुवनेश्वर मेहता

हजारीबाग : राज्य में विस्थापितों की समस्या नहीं सुलझ रही है. रैयतों को उनका हक नहीं मिल रहा है. पूरे राज्य में 43 लाख लोग विस्थापित हैं. बातें पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कही. यहां पार्टी के राज्य सचिव केडी सिंह, महेंद्र पाठक, शंभु कुमार, रजी […]

हजारीबाग : राज्य में विस्थापितों की समस्या नहीं सुलझ रही है. रैयतों को उनका हक नहीं मिल रहा है. पूरे राज्य में 43 लाख लोग विस्थापित हैं. बातें पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कही. यहां पार्टी के राज्य सचिव केडी सिंह, महेंद्र पाठक, शंभु कुमार, रजी अहमद, निजाम अंसारी, विनोद बिहारी पासवान, नेमन यादव, सुधीर कुमार शुक्ल, रामनरेश कुमार, महेंद्र प्रजापति, बबलू कुमार, अर्जुन प्रसाद एवं मोख्तार खान शामिल हुए.
भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि राज्य भर में रैयतों को एक समान मुआवजा व नौकरी मिले. प्रति एकड़ 40 लाख रूपये का मुआवजा उन्हें सरकार दे. वहीं योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाये. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में डिप्लोमा कॉलेज का निर्माण हो, ताकि रैयतों के परिवार को तकनीकी शिक्षा मिल सके. कंपनी मुनाफा का 25 प्रतिशत राशि क्षेत्र के विकास कार्य में खर्च करे.
श्री मेहता ने कहा कि विस्थापितों के लिये आंदोलन जारी रहेगा. आठ मई को दिन के 11 बजे से टाउन हॉल में प्रमंडल स्तर पर विस्थापितों के मुद्दे पर सम्मेलन रखा गया है. सम्मेलन में भाजपा-आजसू को छोड़ सभी दलों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को बुलाया गया है. इसके बाद अन्य प्रमंडलों में भी विस्थापितों का सम्मेलन होगा. शुरुआत हजारीबाग से हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति राज्य हित में नहीं है. श्री मेहता ने कहा कि स्थानीय नीति से राज्य का भला नहीं होनेवाला है. पार्टी स्थानीय नीति का विरोध करती है. इस नीति से बेरोजगारों का सपना चकनाचूर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें