Advertisement
90 विद्यार्थी को पढ़ाते हैं छह शिक्षक
चौपारण : प्रखंड में शिक्षा का हाल बेहाल है. किसी विद्यालय में विद्यार्थियों की तुलना में शिक्षक का अभाव है़, तो किसी विद्यालय में बच्चे कम हैं, लेकिन शिक्षक की संख्या अधिक है. ऐसे ही विद्यालय में से एक है चोरदाहा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय दनुआं. इस विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या मात्र […]
चौपारण : प्रखंड में शिक्षा का हाल बेहाल है. किसी विद्यालय में विद्यार्थियों की तुलना में शिक्षक का अभाव है़, तो किसी विद्यालय में बच्चे कम हैं, लेकिन शिक्षक की संख्या अधिक है. ऐसे ही विद्यालय में से एक है चोरदाहा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय दनुआं. इस विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या मात्र 90 है, जबकि शिक्षकों की संख्या छह है. मंगलवार को दिन के 9:30 बजे थ़े वर्ग नवम में 22 में से 20 बच्चे उपस्थित थे. वहीं वर्ग दशम में नामांकित बच्चे 68 में 37 उपस्थित थे. दोनो वर्गों में अलग-अलग शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थ़े
तीन शिक्षक थे उपस्थित: विद्यालय में छह सरकारी शिक्षकों में से तीन शिक्षक ही उपस्थित थ़े पूछने पर उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षक विद्यालय के काम से बैंक ऑफ इंडिया के शाखा दादपुर गये हुए है़ं एक शिक्षक वर्ग नवम के परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय के काम से रांची गये हुए है़ं
दो शिक्षक तो बच्चों को पढ़ा रहे थे, वहीं एक शिक्षक कार्यालय में बैठकर सरकारी काम निबटा रहे थ़े शिक्षकों ने बताया कि बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए वे डोर टू डोर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर रहे है़ं
2006 में विद्यालय की स्थापना: विद्यालय की स्थापना 2006 में हुई है. उस समय से इस विद्यालय का संचालन मात्र एक सरकारी शिक्षक के अलावा दो गैर सरकारी शिक्षक में एक बासुदेव प्रसाद केसरी के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा था़ अगस्त 2015 में छ: सरकारी शिक्षक को पदस्थापित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement