28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्वक निकलेगा जुलूस, चिह्नित होंगे हुड़दंगी

रामनवमी. डीसी व प्रशासनिक अधिकारियों ने की पर्व की तैयारी की समीक्षा, कहा हजारीबागा में रामनवमी पर्व की तैयारी को लेकर डीसी ने शनिवार को अधिकारियों और विभिन्न सामानजिक व राजनैतिक संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में पर्व के मौके पर शराब पर पूर्ण पाबंदी की बात कही. हजारीबाग : श्री चैत रामनवमी पर्व […]

रामनवमी. डीसी व प्रशासनिक अधिकारियों ने की पर्व की तैयारी की समीक्षा, कहा
हजारीबागा में रामनवमी पर्व की तैयारी को लेकर डीसी ने शनिवार को अधिकारियों और विभिन्न सामानजिक व राजनैतिक संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में पर्व के मौके पर शराब पर पूर्ण पाबंदी की बात कही.
हजारीबाग : श्री चैत रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीसी की अध्यक्षता में शनिवार को नगर भवन में हुई. इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव को भक्तिभाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं विधि व्यवस्था को चुनौती देनेवाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गयी.
बैठक में डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि हजारीबाग में शांतिपूर्ण तरीके से व नशामुक्त जुलूस निकाला जायेगा. इस पर आमलोगों की सहमति हुई है. डीसी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में शहर की महिलाएं जुलूस में आना बंद पसंद नहीं करती हैं, जबकि पहले जुलूस व मेले में महिलाओं की उपस्थिति होती थी.
महिलाओं में असुरक्षा की भावना ने हो, इसे लेकर सभी की सहयोग की जरूरत है. शराब पीनेवाले लोग भूल जाते हैं कि उनके चाचा, दादा, पिता, माता, भाई-बहन भी जुलूस में शामिल होते हैं. डीसी ने कहा कि कोनार महोत्सव में जब नृत्य कार्यक्रम में 25 हजार लोग उपस्थित होकर शांति बनाये रख सकते हैं, तो फिर रामनवमी जुलूस में आपस के खेलकूद में लोग घायल क्यों होते हैं. ऐसी स्थिति न हो, इसलिए पूर्ण रूप से शराबबंदी लगायी गयी है,
ताकि रामनवमी की गरिमा बरकरार रहे. डीसी ने कहा कि शराब पीकर आनेवालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. जुलूस शराब मुक्त होगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय यादव, माकपा के गणेश कुमार, झाविमो के चंद्रनाथ भाई पटेल, सुधीर कुमार सिन्हा, गुलाम मोइनउद्दीन, दीपकनाथ सहाय, शमशेर आलम, गुलाम जिलानी, शकील बिहारी, मो खालिद, मो एकराम खान, मिसबाहुल, मो मिन्हाज, नंदू प्रसाद, प्रियंका कुमारी, एस रिजवी समेत कई वक्ताओं ने विचार रखे.
पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि विधि व्यवस्था व अशांति फैलानेवाले लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई हो. प्रशासनिक कोरम के तहत दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों पर कार्रवाई करना उचित नहीं है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होना चाहिए.
राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि इन दिनों हजारीबाग में डीजे पर अश्लील गाना व दूसरे के धर्म को कटाक्ष करनेवाले सीडी बज रहे हैं. इस पर प्रशासन अंकुश लगाये.
भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप ने कहा कि रामनवमी का जुलूस समय पर निकाले. झंडा चौक पर अखाड़ा आगे-पीछे करने में आपसी विवाद में कई लोग घायल होते हैं. इस पर कार्रवाई हो.
राजद प्रदेश सचिव अर्जुन यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता क्यूम अहमद ने कहा कि डॉ जाकिर हुसैन चौक से सुजायत चौक और पंच मंदिर चौक तक जुलूस के दौरान अंधेरा रहता है. पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होती है. यहां बिजली और सुरक्षा की व्यवस्था की जाये.
झाविमो युवा नेता विशाल बाल्मिकी ने कहा कि शराब दुकान के आसपास अन्य दुकानों में भी शराब की बिक्री होती है. दवा दुकान से कोरेक्स की बिक्री पर भी रोक लगे.
समाजसेवी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रामनवमी जुलूस में हर अखाड़ा किस मार्ग से गुजरेगा, इसकी भी व्यवस्था प्रशासन बेहतर ढंग से करे.
बसपा नेता शीला देवी ने कहा कि जुलूस के दौरान कई मार्गों पर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाये.
युवा राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजर मल्लिक ने कहा कि शराब की पाउच बेचने पर भी रोक लगे.
रामनवमी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव व ललन प्रसाद ने कहा कि रामनवमी के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो. जुलूस में सभी धर्म के लोगों को सम्मान हो.
राजद नेता अशोक चौरसिया ने कहा कि सिर्फ 10 प्रतिशत लोग अशांति फैलाते हैं. इन्हें चिह्नित कर प्रशासन कार्रवाई करे.
रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष मनीष गोप ने कहा कि हजारीबाग में रामनवमी शांतिप्रिय तरीके से संपन्न हो. इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है.
रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी सह एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रकाश गोप ने कहा कि पर्यादा पुरुषोत्तम राम का पर्व रामनवमी नशामुक्त होना चाहिए. इस बार दिन में मंगला का जुलूस निकालेंगे.
अभाविप के पूर्व अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि बंशीलाल चौक और मालवीय मार्ग नाला के पास बैरिकेड़िंग व सुरक्षा व्यवस्था हो.रफअत हसन ने कहा कि कुछ असामाजिक लोग अशांति फैलाने के लिए गलत कैसेट बजा रहे हैं. इस तरह के लोग सभी समाज में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें