विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठलीमुंगगावों गांव में दहेज के लिए अपसाना खातून (19) की गला दबा हत्या करने का आरोप आंवरा गांव निवासी अपसाना के पिता समसुदीन अंसारी ने लगाया है.
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे और लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था. अंत में उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा जायेगा.
इस मामले में पति उमर अंसारी, ससुर अलाउद्दीन अंसारी, हदीश खातून, इमतियाज अंसारी एवं मुमताज अंसारी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर
रही है.