बरही : डायन का आरोप लगाकर मंजु देवी (पति वीरेंद्र साव ग्राम करसो) को मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसके पिता काली साव जब उसे बचाने गये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. दोनों घायलों का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. घटना रविवार की है.
जानकारी के अनुसार मंजु देवी के चाचा ससुर मदन साव की सड़क दुर्घटना में 12 फरवरी को मौत हो गयी थी. घरेलू विवाद के कारण मदन साव की विधवा शीला देवी आरोप लगाती रही कि मंजु देवी डायन है और उसी के कारण मदन साव की मौत हुई. शनिवार को मंजू के पिता काली साव करसो गांव आये थे. इसी बीच आरोपियों ने मंजु व काली साव के साथ मारपीट की.
मारपीट के आरोपी श्याम साव, ब्रह्मदेव साव, कृष्णा साव, रंजन साव, सेवल साव, पीड़िता के गोतिया परिवार के हैं. आरोपी भी मंजु देवी पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. दोनों पक्ष ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.