गेहूं, सरसों की फसल को रौंदा, दीवार को ढाह दिया
हजारीबाग रोड : बुधवार की देर रात सरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान कई किसानों के खेत में लगी फसल व घर को नुकसान पहुंचाया. बुधवार की देर शाम से ही सरिया प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, कबड़िया टोला, तथा ठाकुरबाड़ी टोला व शहरी क्षेत्र के रेलवे ट्रैक्शन कॉलोनी व आस-पास के इलाकों में लगभग 15 हाथियों का झुंड घूमता देखा गया.
रात में झुंड ने कहर बरपाया और किसानों के खेतों में लगी गेहूं, सरसों व गन्नों की फसल को रौंद डाला. जहां सरिया नावाडीह के किसान रामा महतो, मुमताज अंसारी के लगभग दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया, वहीं कबडिया टोला के राजकुमार महतो, भोला महतो, बालेश्वर महतो की भी गेहूं और सरसों की फसल व बुधन सोनार के खपरैल मकान की दीवार को गिरा दिया.
जबकि ठाकुरबाड़ी टोला के सोमर पंडित, हरिहर मंडल, मुरली पंडित व महादेव पांडित की फसल के साथ खलिहान में रखे धान को हाथियों ने नष्ट कर दिया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी तो वनपाल आनंदी चौधरी गांव पहुंच हाथियों को भगाने में जुट गय़े इधर, ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी बगैर संसाधन के ही पहुंचे थ़े, जिससे वे कुछ नहीं कर सक़े ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को भगाया गया.
वन विभाग के आनंदी चौधरी ने बताया कि हाथियों के झुंड को बिरनी प्रखंड के दलांगी जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है. कहा कि घटना में सभी पीड़ित लोगों के नुकसान का आकलन कर वन विभाग उचित मुआवजा देगा.