Advertisement
बड़कागांव का पंचायत सेवक घूस लेते गिफ्तार
बड़कागांव का पंचायत सेवक घूस लेते गिफ्तार हजारीबाग : एंटी करप्शन ब्यूराे (एसीबी) की टीम ने बुधवार को बड़कागांव प्रखंड के पंचायत सेवक विंदेश्वर पांडेय को दो हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सेवक ने 1.40 लाख रुपये की लागत से पीसीसी निर्माण के मामले में बकाया 9600 रुपये की निकासी के […]
बड़कागांव का पंचायत सेवक घूस लेते गिफ्तार
हजारीबाग : एंटी करप्शन ब्यूराे (एसीबी) की टीम ने बुधवार को बड़कागांव प्रखंड के पंचायत सेवक विंदेश्वर पांडेय को दो हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सेवक ने 1.40 लाख रुपये की लागत से पीसीसी निर्माण के मामले में बकाया 9600 रुपये की निकासी के लिए मिथिलेश पांडेय से 3500 रुपये रिश्वत की मांग की थी. घूस की राशि नहीं देने पर मिथिलेश पांडेय को बार-बार दौड़ाया जा रहा था.
मिथिलेश पांडेय ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी. पंचायत सेवक मार्खम कॉलेज रोड स्थित सिमरा रेस्ट हाउस के पास रिश्वत की राशि लेने पहुंचा था. मिथिलेश कुमार पांडेय ने जैसे ही दो हजार रुपये पंचायत सेवक को दिया, एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
5600 रुपये पहले ही ले चुका था : बड़कागांव के सांड गांव में पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया था. रुपये की निकासी के लिए मिथिलेश कुमार पांडेय ने 5600 रुपये पंचायत सेवक को पूर्व में दिये थे.
शेष राशि 9600 रुपये की निकासी के लिए पंचायत सेवक ने 3500 रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत मिथिलेश कुमार पांडेय ने उत्तरी छोटानागपुर निगरानी कोषांग से की थी. निगरानी डीएसपी प्राण रंजन ने मामले का सत्यापन कराया. इसके बाद बुधवार को कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement