कई बड़े कांडों में रहा है शामिल
हजारीबाग/विष्णुगढ़ : माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली विलियम हांसदा (पिता रमा हांसदा) ग्राम परसातरी, थाना विष्णुगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विलियम हांसदा की गिरफ्तारी बगोदर-विष्णुगढ़ के बीच चलनिया जंगल से 23 दिसंबर को शाम चार बजे किया गया.
इसके पास से नक्सली साहित्य, मोबाइल, पोस्टर, मोटरसाइकिल बरामद किया गया. विष्णुगढ़ थाना में 154/13 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया. एसपी मनोज कौशिक ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन कर नक्सली की गिरफ्तारी और इसके कारनामों को बताया. एसपी ने बताया कि विलियम 2004 में माओवादी संगठन से जुड़ा था. नवीन मांझी, अनमोल के साथ काम किया.
चार माह पहले संगठन के लोगों से इसका विवाद हो गया. वह महाराष्ट्र चला गया. वहां काम करने लगा. माओवादी संगठन ने फिर इसे सरंडा कोल्हान चाइबासा का एरिया कमांडर बनाने के लिए बुला रहा था.
10-15 दिन पहले यह विष्णुगढ़ आया हुआ था. विष्णुगढ़ प्रभारी दिनेश कुमार सिंह को पूरी सूचना दी गयी. पुलिस दल छापामारी कर विष्णुगढ़ चलनिया जंगल से इसे गिरफ्तार किया.
कई मामले का आरोपी : 2004 में चाइबासा बलिवा त्रिलपोशी, बिक्टल सोइ मुठभेड़ में 35 जवान शहीद हुए थे. इसमें विलियम हंसदा शामिल था. 2011 में सारंडा में इंकाउंटर में कोबरा बटालियन के दो जवान मारे गये थे. इसी तरह चीरूबेड़ा और दिगहा में कई जवान मारे गये थे. पोड़ाहाट में पांच जवान घायल हुए थे. एक महिला की मौत हुई थी. 2011 में पार्टून इंकाउंटर सीआरपीएफ के साथ हुआ था. सभी मामलों में विलियम हंसदा माओवादी संगठन की ओर से शामिल था.