Advertisement
विश्वविद्यालय को ग्रेडिंग का इंतजार
विभावि. नैक का मूल्यांकन पूरा िवनोबा भावे िवश्वविद्यालय में तीन िदनों से चल रहे नैक के मूल्यांकन का काम एग्जिट मीिटंग के साथ खत्म हो गया है. टीम के अिधकािरयों ने विभावि के प्रशासनिक कार्य की सराहना की. हजारीबाग : विभावि में तीन दिन से चल रहा नैक का मूल्यांकन कार्य शनिवार को एग्जिट मीटिंग […]
विभावि. नैक का मूल्यांकन पूरा
िवनोबा भावे िवश्वविद्यालय में तीन िदनों से चल रहे नैक के मूल्यांकन का काम एग्जिट मीिटंग के साथ खत्म हो गया है. टीम के अिधकािरयों ने विभावि के प्रशासनिक कार्य की सराहना की.
हजारीबाग : विभावि में तीन दिन से चल रहा नैक का मूल्यांकन कार्य शनिवार को एग्जिट मीटिंग के साथ समाप्त हो गया. विभावि ने एग्जिट मीटिंग विवेकानंद सभागार में बुलायी. इसमे नैक की टीम, विभावि के पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए़ नैक टीम के अध्यक्ष डॉ एएन राय ने कहा की विभावि का प्रसाशनिक कार्य बहुत अच्छा है़ इसका अनुशरण दूसरे विवि को करना चाहिए़ विभावि विकास की ओर अग्रसर है. कार्यक्रम का संचालन डॉ इएन सिद्दिकी ने की. मीटिंग में कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रति कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा आदि भी मौजूद थे.
इटखोरी मंदिर गये टीम के सदस्य : विभावि में मूल्यांकन के बाद नैक की टीम हजारीबाग के दर्शनीय स्थल इटखोरी मंदिर गयी. वापस आने के बाद टीम के चार सदस्य शनिवार को चले गये, जबकि शेष चार सदस्य रविवार को जायेंगे. विभावि में रह गये चार सदस्य भी इटखोरी मंदिर गये एवं विभावि के सामाजिक कार्यो को देखने के लिए बिरहोर टांडा कंडसार गये.
19 विभागों का दौरा
विभावि में नैक मूल्यांकन का काम पूरा हो गया़ नैक टीम ने तीन दिनों तक सभी 19 विभागों समेत विभावि कार्यालय, कैंटीन, अतिथिशाला, छात्रावास, एमसीए , एमबीए बायोटेक एवं विद्यार्थियों को मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. मूल्यांकन से संबंधित सभी कागजात टीम नैक को देगी़ इसकी एक प्रति विभावि के पास है. दोनों ही प्रति को सील किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement