Advertisement
सभी निर्णय विभागीय काउंसिल से होना जरूरी
राशि निकासी के लिए विभागाध्यक्ष के साथ एक शिक्षक को जोड़ा जा सकता है हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के विभागीय काउंसिल से पारित निर्णय पर ही विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य करेगा. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने बताया कि सभी स्नातकोत्तर विभागों में विभागीय काउंसिल है. किसी भी तरह के विभाग से संबंधित […]
राशि निकासी के लिए विभागाध्यक्ष के साथ एक शिक्षक को जोड़ा जा सकता है
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के विभागीय काउंसिल से पारित निर्णय पर ही विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य करेगा. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने बताया कि सभी स्नातकोत्तर विभागों में विभागीय काउंसिल है. किसी भी तरह के विभाग से संबंधित निर्णय पहले विभागीय काउंसिल में होनी चाहिए. विभाग में शैक्षणिक गतिविधि, सांस्कृतिक गतिविधि, वित्तीय गतिविधि समेत अन्य गतिविधियों पर अंतिम निर्णय विभागीय काउंसिल का होना जरूरी है.
कुलपति ने बताया कि विभागों में वित्तीय अनियमितता नहीं हो. इसे लेकर योजना बनायी जा रही है. वर्तमान में विभागाध्यक्ष ही राशि की निकासी करते हैं. पारदर्शिता के लिए इसमें विभाग से ही एक शिक्षक को जोड़ा जायेगा. ताकि किसी भी तरह की राशि की निकासी दो व्यक्तियों के हस्ताक्षर से हो सके . कुलपति ने बताया कि इस संबंध में योजना बनायी जा रही है.
संत कोलंबा में स्नातक की कक्षा नौ बजे से
संत कोलंबा कॉलेज में स्नातक की कक्षा फरवरी माह से नये समय सारिणी पर चलेगी. प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो ने बताया कि स्नातक-2 ऑनर्स एवं स्नातक-3 ऑनर्स की कक्षा एक फरवरी से सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चलेगी.
इतिहास की दूसरी यूनिट परीक्षा चार से
विनोबा भावे विश्वविद्यालय पीजी इतिहास विभाग सेमेस्टर-3 के दूसरी यूनिट की परीक्षा चार तथा पांच फरवरी को होगी. चार फरवरी को प्रथम पाली में नवम पेपर, द्वितीय पाली में दशम पेपर का टेस्ट होगा. पांच फरवरी को प्रथम पाली में 11वें पेपर एवं द्वितीय पाली में 12वें पेपर की परीक्षा होगी.
विभावि सिंडिकेट का प्रस्ताव दो तक
विभावि सिंडिकेट की बैठक सात फरवरी को कुलपति कक्ष में सुबह 11 बजे होगी. सिंडिकेट सदस्यों से दो फरवरी तक प्रस्ताव मांगा गया है. सदस्य अधिकतम तीन प्रस्ताव विभावि को दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement