हजारीबाग : जेपीएससी परीक्षा को लेकर डीसी सुनील कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. 15 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित जेपीएससी परीक्षा की तैयारी की जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों से डीसी ने प्राप्त की.
परीक्षार्थियों को केंद्र में अपना स्थान ढूंढने में दिक्कत न हो इसके लिए डीसी ने कई निर्देश अधीक्षकों को दिया. मालूम हो कि इस वर्ष जिले से 12 हजार 412 परीक्षार्थी जेपीएससी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए पूरे जिले में 26 केंद्र बनाये गये हैं.
एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग गश्ती दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. ये दंडाधिकारी कोषागार से प्रश्न पत्र लेकर सभी केंद्रों में परीक्षा से पूर्व उपलब्ध करायेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका कोषागार में जमा करने का काम करेंगे.
सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दिया गया है. जिन परीक्षा केंद्रों में शिक्षक का अभाव है. इनविजिलेशन के लिए केंद्राधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी को अतिरिक्त शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए आवेदन देंगे.
डीसी ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.