बरही़ : सड़क दुर्घटना में कमला देवी पति कैलाश यादव नावाडीह चौपारण निवासी की मौत हो गई़ दुर्घटना सोमवार को एनएच 33 पर करसों के पास हुई़ महिला की मौत मोटरसाइकिल से गिरने के कारण हुई़ प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बाइक पर हजारीबाग से चौपारण लौट रही थी़ उसके गोद में एक नवजात शिशु का शव था़
मृत शिशु उसके किसी निकट संबंधी का था़ हजारीबाग में प्रसव के दौरान शिशु की मौत हुई थी़ दुर्घटनास्थल पर सड़क पर गड्ढे रहने के चलते वह मोटरसाइकिल से गिर गयी़ इस घटना से परिवार के लोग शोक में डूब गये है़ं