27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक छीननेवालों पर हो कार्रवाई

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभुक विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य सांवरमल अग्रवाल, भाजपा नेता विजय वर्मा, सत्येंद्र उपाध्याय, प्रियंबदा समेत कई अमीर लोगों को बनाने का विरोध शुरू हो गया है. एनएसयूआइ के बैनर तले सोमवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश […]

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभुक विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य सांवरमल अग्रवाल, भाजपा नेता विजय वर्मा, सत्येंद्र उपाध्याय, प्रियंबदा समेत कई अमीर लोगों को बनाने का विरोध शुरू हो गया है.
एनएसयूआइ के बैनर तले सोमवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव और संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव उर्फ टिंकू यादव ने किया.
मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद हजारीबाग से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभुकों का चयन गलत किया गया है.
जिसकी जांच होनी चाहिए. शहर के 32 वार्डों के लाभुकों की सूची मीडिया को जारी किया. जिस सूची में 50 से अधिक भाजपा नेता शामिल हैं. भाजपा नेताओं के एक परिवार से तीन-चार लाभुक का नाम दिया गया है. जो सूची में स्पष्ट है. गरीब-गुरबों को मिलने वाले लाभ को छीना गया है.
सभी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये. इसमें जो भी संलिप्त लोग हैं, उसका नाम भी उजागर हो. इस पूरे मामले को झारखंड विधानसभा के पटल पर भी रखूंगा. उन्होंने कहा कि आयुक्त और उपायुक्त को भी लाभुकों की सूची सौंपी गयी है. सूची देख कर ही अनियमितता का अंदाजा लग जायेगा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि अच्छे दिन के वायदे की बात गरीबों के बीच कह कर गरीबों का हक छीना जा रहा है. अमीर लोगों को गरीबों का घर बनने का राशि दिया जा रहा है.
एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार यादव ने कहा कि जब तक हजारीबाग शहर के गरीबों को उनका हक नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. शीघ्र ही एनएसयूआइ नगर परिषद का घेराव करेगी. पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि हजारीबाग नगर परिषद अध्यक्ष अंजलि कुमारी, विधायक मनीष जायसवाल और सांसद जयंत सिन्हा सभी भाजपा के हैं.
इन लोगों को भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. युवा कांग्रेस अध्यक्ष रेयाज अहमद ने कहा कि सभी वार्ड के गरीब लाभुकों को गोलबंद कर आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा. जिन लोगों का घर छीना गया है.
उन लोगों को भी पूरी स्थिति बतायी जायेगी. डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि राज्यपाल को भी पूरे मामले की जानकारी दी जा रही है. धरना को उदय कुमार, राजकुमार सोनी, अविनाश कुमार, खुशवंत कुमार, अनु प्रसाद, रवि शर्मा, पप्पू यादव, अनिश सिंह, अखिल यादव, सुधीर यादव, दानिश रजा, सागर पीयुष, ओपी बिरू, प्रिंस, जहांगीर, मंजित, मुकेश, दीपक, राजेश, टिंकु सिंह, संजय राजन, गौतम, सिकंदर, ललन, दिलीप, संदीप ने भी संबोधित किया.
राज्यपाल को ज्ञापन
हजारीबाग में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभुकों की सूची में अनियमितता को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया है. कांग्रेस विधायक मनोज कुमार यादव, जिलाध्यक्ष विजय यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रेयाज अहमद, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल को दिया गया है.
इसमें कहा गया है कि शहरी आवास योजना के लाभुक में कई अमीर एवं भाजपा के बड़े नेता का नाम शामिल है. उनके पास घर, वाहन और अन्य सभी सुविधाएं हैं. 40 फीसदी से अधिक लोग सूची में अमीर तबके हैं. उदाहरण के लिए सिंडिकेट सदस्य सांवरमल अग्रवाल समेत कई नेताओं का नाम दिया गया है. इसके अलावे पूरी सूची राज्यपाल को भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें