59 लोगों ने किया नामांकन, अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार कर रहे हैं दावेदारी
हजारीबाग : श्री दिगंबर जैन पंचायत हजारीबाग कार्यकारिणी का चुनाव चार जनवरी को सुबह 10 बजे से बड़ा बाजार दिगंबर जैन भवन में होगा. इसमें कार्यकारिणी के 27 लोग चुने जायेंगे.
इसके लिए 59 लोगों ने नामांकन किया है. इसमें जयप्रकाश विनायका (जेपी जैन), विकास पटानी (बोस्की), प्रताप जैन छावड़ा, सुबोध सेठी, भागचंद लोहाड़िया, अभय बोहरा, अभय छावड़ा, आलोक कासलीवाल, अमर विनायका (गृहस्थी), अमर विनायका (मीना स्टोर), अमित पटोदी, अमित विनायका, अबिल सेठी (टोमी), अरुण बोहरा, अरुण सेठी, अरुण लोहाड़िया, अरुण पाटनी, असित पाटनी, ओमप्रकाश लोहाड़िया, उत्तम पटोदी, कजोड़ गंगवाल (कमल), कपिल विनायका (बंटी),
किशोर विनायका, चंद्रप्रकाश पांडया, दीपक गदिया, देवेंद्र कुमार कासलीवाल, दिलीप अजमेरा, धर्मचंद काला, धीरज पटानी, धीरेंद्र सेठी, महेश जैन, मनोज जैन, नागेंद्र विनायका, नरेश लोहाड़िया, नीरज गंगवाल, निर्मल गंगवाल, प्रदीप पटोदी, संजय कुमार सेठी, संतोष छावड़ा, सुमेर चंद्र सेठी, सुनील अजमेरा, सुनील चौधरी, सुनील अजमेरा, सुनील लोहाड़िया, सुनील विनायका, सुरेंद्र विनायका, सुरेश लोहाड़िया, सुशील कुमार पटानी, राहुल चौधरी, राजीव छावड़ा, राजेश सेठी, राजेश लोहाड़िया, राजेश पटोदी, राजकुमार टोंगया, बिमल छावड़ा, विनित छावड़ा (लक्की छावड़ा), विपिन छावड़ा, विनोद काला, ज्ञानचंद बड़जात्या शामिल हैं. इनमें 27 लोग चुने जायेंगे. ये 27 लोग अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार अपनी दावेदारी कर रहे हैं.