Advertisement
खेल से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास
हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल का 22 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन सीआरपीएफ के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद से जहां व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है,वहीं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ा कर देश सेवा करते हैं. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य अशोक कुमार ने […]
हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल का 22 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन सीआरपीएफ के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद से जहां व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है,वहीं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ा कर देश सेवा करते हैं. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि डीएवी के बच्चों ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. खिलाड़ी पूरी टीम भावना के साथ खेल नियमों का पालन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. इस मौके पर रंजन जैन, सौरव जैन,दिनेश खंडेलवाल के अलावा काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
सीनियर बालक वर्ग 800 मीटर में प्रथम अविनाश कुमार,द्वितीय सौरव,तृतीय रोशन कुमार,सीनियर बालिका वर्ग में 800 मीटर में प्रथम शालिनी कुजूर,द्वितीय आशा,तृतीय विभा कुमारी, शॉर्ट पुट सीनियर बालक वर्ग में प्रथम शुभम कुमार,द्वितीय अभिजीत कुमार,तृतीय अनुभव,लंबी कूद सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम सौम्या सिन्हा,द्वितीय मोनिका कुमारी तथा तृतीय दिव्या सिंह रही.
डवोसा का छात्र मिलन समारोह
डीएवी के पूर्व छात्र परिषद डवोसा द्वारा छात्र मिलन समारोह किया गया. पूर्व के छात्रों ने एक-दूसरे से मुलाकात की.
मनोरंजन और खेल का भी आयोजन किया गया. मिलन समारोह को सफल बनाने में पूर्व छात्र मनोज अग्रवाल,अनन्या, कृतिका, संभावी, अभिजीत की सराहनीय भूमिका रही. कमांडेंट मुन्ना सिंह तथा प्राचार्य अशोक कुमार ने भी विद्यार्थियों को अशीर्वचन दिया. धन्यवाद ज्ञापन तरुण जैन ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement