Advertisement
गिद्दी-सी कोलियरी के मैनेजर घूस लेते गिरफ्तार
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी कोलियरी के मैनेजर (माइनिंग) सुनील कुमार को सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को गिद्दी-सी वर्कशॉप में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा. गिरफ्तार मैनेजर से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ रांची ले गयी. सीबीआई की टीम ने तोपा स्थित उनके क्वार्टर में छापामारी की. यहां से सीबीआइ टीम […]
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी कोलियरी के मैनेजर (माइनिंग) सुनील कुमार को सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को गिद्दी-सी वर्कशॉप में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा. गिरफ्तार मैनेजर से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ रांची ले गयी. सीबीआई की टीम ने तोपा स्थित उनके क्वार्टर में छापामारी की. यहां से सीबीआइ टीम ने कई दस्तावेजों व कागजातों की जांच की.
जानकारी के अनुसार गिद्दी-सी परियोजना में सहायक स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत अवधेश कुमार उपाध्याय वाहनों के लिए डीजल आवंटन का काम करते हैं. उपाध्याय की शिकायत है कि कोलियरी के मैनेजर (माइनिंग) सुनील कुमार उनसे प्रत्येक सप्ताह ढाई हजार रुपये की मांग कर रहे थे. मैनेजर ने उन्हें धमकी दी थी कि पैसा नहीं देने पर कमाऊ जगह से हटा देंगे. शिकायत की जांच के बाद सीबीआइ की टीम पिछले तीन दिनो से लगातार कोलियरी के मैनेजर को गिरफ्तार करने के लिए गिद्दी सी आ रही थी.
सीबीआइ टीम के इंस्पेक्टर के निर्देशानुसार अवधेश कुमार उपाध्याय ने कोलियरी के मैनेजर को गिद्दी सी वर्कशॅाप में सुरक्षा सप्ताह समारोह के दौरान सुबह 11:30 बजे ढाई हजार रूपये दिये.
सभी नोट पांच-पांच सौ के थे. इसके बाद सीबीआइ की आठ सदस्यीय टीम ने कोलियरी के मैनेजर सुनील कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जांच के लिए उनका हाथ भी धुलवाया गया. सीबीआइ की टीम ने गिद्दी सी पीओ से उनके बारे में पूछताछ की. कोलियरी के मैनेजर सुनील कुमार सितंबर माह में कुजू क्षेत्र से तबादला होकर यहां आये थे.
वह तोपा स्थित अपने क्वार्टर से यहां पर आना-जाना करते थे. तीन दिन पहले प्रबंधन ने उन्हें कोयला डिस्पैच कराने की जिम्मेवारी दी थी. गिरफ्तार मैनेजर सुनील कुमार ने पत्रकारों से कहा कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने पैसे की मांग नही की थी. सीबीआइ की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement