24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारू में 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ

दारू में 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ 12 हैज 15 मतदान के लिए जबरा प्राथमिक विद्यालय में मौजूद मतदाता12 हैज 16 में आदिवासी जन जाति स्कूल दारू में मतदान केेंद्र के बाहर लगी भीड़12 हैज 17 में बड़वार स्कूल में मतदान करने पहुंचे नि:शक्त बुजुर्ग कैला महतो12 हैज 19 में बड़वार मवि में मतदाताओं की कतारदारू. […]

दारू में 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ 12 हैज 15 मतदान के लिए जबरा प्राथमिक विद्यालय में मौजूद मतदाता12 हैज 16 में आदिवासी जन जाति स्कूल दारू में मतदान केेंद्र के बाहर लगी भीड़12 हैज 17 में बड़वार स्कूल में मतदान करने पहुंचे नि:शक्त बुजुर्ग कैला महतो12 हैज 19 में बड़वार मवि में मतदाताओं की कतारदारू. दारू प्रखंड में 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया. कुल 105 मतदान केंद्र बने थे. वहीं 33 579 मतदाताओं में से 25 हजार 533 मतदाताओं ने वोट डाला. इनमें पुरुष मतदाता 13029 एवं महिला मतदाता 12504 शामिल हैं. प्रखंड में 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें जिला परिषद सदस्य पद के लिए छह,मुखिया के लिए नौ,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 51 प्रत्याशी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें