ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया
इचाक : थाना क्षेत्र के एनएच-33 पथ पर नेशनल पार्क स्थित कुबरी घाटी में ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत हो गयी. जबकि पुत्र घायल हो गये. मृतक निरबू महतो 60 वर्ष ग्राम बिहारी थाना पदमा के रहनेवाले थे. जबकि घायल पुत्र ज्ञानी मेहता 25 वर्ष का सर फट गया. इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे घटी. मालूम हो कि दोनों पिता-पुत्र अपनी मोटरसाइकिल से बिहारी पदमा से हजारीबाग जा रहे थे. घाटी में हजारीबाग से बरही की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही निरबू महतो की मौत हो गयी.
घटना के बाद ट्रक चालक व उपचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पाकर रवि शंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं निरबू महतो के गांव वाले भी आ गये. परिजन ट्रक को अपने कब्जे में कर गांव ले गये. दुर्घटना के बाद करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. पुलिस के प्रयास से सड़क जाम हटाया गया.