कटकमसांडी : हजारीबाग-सिमरिया रोड के बानादाग गांव के पास टेंपो पलट गयी. इससे उसपर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में विनोद राम हाथामेढ़ी, खड़गधारी यादव परोरिया इटखोरी, रिंकी कुमारी और शमीना खातून बानादाग का नाम शामिल है.
चारों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. टेंपो हजारीबाग से सुल्ताना की ओर जा रही थी. एक बच्चे को बचाने में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी.