21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग हादसे में दो की मौत

अमृतनगर व बरही में घटी घटना हजारीबाग : हजारीबाग–विष्णुगढ़ पथ एनएच 100 पर स्थित अमृतनगर मसजिद के निकट एक चार वर्षीय बच्चे मुर्शीद को सवारी गाड़ी ने कुचल दिया. मुर्शीद मो इस्माइल का पुत्र है. गंभीर रूप से घायल मुर्शीद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो […]

अमृतनगर बरही में घटी घटना

हजारीबाग : हजारीबागविष्णुगढ़ पथ एनएच 100 पर स्थित अमृतनगर मसजिद के निकट एक चार वर्षीय बच्चे मुर्शीद को सवारी गाड़ी ने कुचल दिया. मुर्शीद मो इस्माइल का पुत्र है. गंभीर रूप से घायल मुर्शीद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मुर्शीद अमृतनगर का रहनेवाला था.

कैसे हुई घटना : सवारी गाड़ी (जेएच021145) हजारीबाग से सवारी लेकर बेडमक्का जा रही थी. अमृत नगर मसजिद के निकट जुलूस की गाड़ी चल रही थी. इसी क्रम में बच्चे ने रोड पार करने की कोशिश की और सवारी गाड़ी की चपेट में गया. आसपास के लोगों ने गाड़ी को जब्त कर चालक आशीष पासवान को मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया.

बरही. वाहन की चपेट में आने से धनबाद निवासी सुनील शर्मा (35) की मौत हो गयी. वहीं उनकी पत्नी प्रतिभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना जीटी रोड पर बरही अनुमंडल कार्यालय के पास हुई.

ये लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. गंभीर रूप से घायल पतिपत्नी को बरही अनुमंडल अस्पताल लाया गया. लेकिन रास्ते में सुनील शर्मा की मौत हो चुकी थी. घायल प्रतिभा का अस्पताल में इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा धनबाद में मारुति शो रूम में काम करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें