हजारीबाग : राजा बंगला गली ओकनी स्थित जनता नर्सिग होम के संचालक डॉ प्रेम कुमार उर्फ प्रेम शंकर महतो को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उस पर लापरवाही बरतने का आरोप पदमा ओपी चंपाडीह के दशरथ मेहता ने लगाया था.
विदित हो कि दशरथ मेहता की पत्नी 29 अक्तूबर 13 को जनता नर्सिग में इलाज कराने आयी थी. डॉ प्रेम कुमार उर्फ प्रेम शंकर महतो ने महिला का ऑपरेशन किया था. इस क्रम में महिला की मौत हो गयी थी. मृतका के पति ने सदर थाना कांड संख्या 848/13 के तहत डॉ प्रेम कुमार को आरोपी बनाया है.