हजारीबाग : युवक-युवती बुढ़वा महादेव मंदिर में शादी करने पहुंचे. शादी की रस्म चल रही थी, इसी बीच युवक की मौसी वहां पहुंची और शादी का विरोध करने लगी. मौके पर सदर थाना पुलिस ने युवक-युवती सहित दोनों के परिजनों को थाना ले आयी.
क्या है मामला : दो वर्ष पहले बगोदर थाना क्षेत्र के बरायं गांव के युवक सुनील कुमार पर एक नाबालिग का शारीरिक शोषण करने संबंधी प्राथमिकी विष्णुगढ़ थाना में दर्ज करायी गयी थी.
इस मामले में युवक सुनील, पिता चांदो साव व चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीनों आरोपी जमानत पर जेल से छूट गये. 12 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी थी. युवती ने पुलिस के समक्ष बताया कि सुनील मुङो एक होटल में बुलाया, वहां कहा कि मुकदमा उठा लो मैं विवाह कर लूंगा. युवती ने कहा कि विवाह करने के बाद ही मुकदमा उठायेंगे.
इसके बाद वे दोनों बुढ़वा महादेव मंदिर चले गये. शादी की रस्म चल रही थी. इसी बीच युवती व युवक पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया. दोनों के परिजनों को थाना ले जाया गया. जहां पूछताछ चल रही है.