Advertisement
दीये की रोशनी से आज रोशन होगा शहर
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में दीपावली त्योहार को लेकर मंगलवार को खूब खरीदारी हुई. सुबह से ही लोग बाजार में मिठाई, भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, पटाखे, घरौंदा, लावा, दीया, ढकनी की खरीदारी की. शहर के सदर अस्पताल गेट से लेकर लक्ष्मी टॉकीज के पास तक, गुरुगोविंद सिंह रोड से पेगौड़ा चौक तक, मालवीय मार्ग पर, […]
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में दीपावली त्योहार को लेकर मंगलवार को खूब खरीदारी हुई. सुबह से ही लोग बाजार में मिठाई, भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, पटाखे, घरौंदा, लावा, दीया, ढकनी की खरीदारी की.
शहर के सदर अस्पताल गेट से लेकर लक्ष्मी टॉकीज के पास तक, गुरुगोविंद सिंह रोड से पेगौड़ा चौक तक, मालवीय मार्ग पर, बंशीलाल चौक, मटवारी चौक, कोर्रा चौक, सरदार चौक पर भीड़ अधिक दिखी. घरों को सजाने के लिए बाजार में आकर्षक फूलझड़ियां हैं. छोटे-छोटे बच्चे छोटा भीम, मोटू-पतलू व डोरेमान के नकाब की खरीदारी करने में जुटे थे.
बाजार में मिठाई की बिक्री अधिक हुई. घी का लड्डू 260रु, सादा लड्डू 100, मैदा मिठाई 120 से लेकर 240 रुपये, काजू बर्फी 520रु, गोंद लड्डू 300रुपये, खोवा बर्फी 200, काजू, बादाम, पिस्ता मिक्स मिठाई 600 रुपये किलो, लावा 80 रुपये और घरकुंदा 150 से 1100 रुपये तक बिका.
लाइटों से सजा घर : दीपावली त्योहार में लोगों ने घरों की रंगाई-पुताई करायी. अपने सामर्थ के अनुसार लोग घरों को सजाने-संवारने में जुटे रहे. घरों को लाइटों से सजाया गया है. रात के समय में विद्युत लाइटों से शहर देखते ही बन रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement