– दोनों नेताओं के स्वागत की तैयारी में जुटे आजसू नेता, कार्यकर्ता
– प्रह्लाद वर्णवाल लोकनाथ को मनाने में असफल
हजारीबाग : पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा और पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के भाजपा छोड़ने पर कई नये राजनीतिक समीकरण बनने लगे हैं. भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गयी है. हजारीबाग जिला भाजपा प्रभारी डॉ प्रह्लाद वर्णवाल और राधेश्याम अग्रवाल शनिवार को लोकनाथ महतो के साथ बैठक की.
पतरातू में राधेश्याम अग्रवाल के आवास पर तीनों नेताओं की घंटों बातचीत हुई. लोकनाथ महतो ने भाजपा छोड़ने व नाराजगी को विस्तार से रखा. वार्ता का कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ पाया.
सही निर्णय नहीं : भाजपा नेता राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय के प्रतिनिधि के रूप में लोकनाथ महतो के साथ बातचीत किया हूं. लोकनाथ महतो को बताया गया कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है. क्षेत्रीय पार्टी में जाने का निर्णय उनका सही नहीं है. लोकनाथ महतो को पिछले दिनों जो मान-सम्मान में ठेस पहुंचा है उसी बात की नाराजगी को दूर करने पर चर्चा हुई.
राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि लोकनाथ महतो अगर आजसू में जाते हैं तो उनसे राजनीतिक संबंध नहीं रहेगा. व्यक्तिगत संबंध बना रहेगा. लोकनाथ महतो के आजसू से लोकसभा चुनाव लड़ने पर भाजपा को होनेवाले नुकसान पर उन्होंने कहा कि सभी दलों के उम्मीदवार सामने आने पर ही फायदा और नुकसान की बात सामने आयेगी. आजसू पार्टी में लोकनाथ के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जहां हूं वहीं रहूंगा.
लोकनाथ महतो का क्षेत्र भ्रमण शुरू : आजसू पार्टी का अभिनंदन समारोह एक नवंबर को टाउन हॉल में होगा. लोकनाथ महतो क्षेत्र में भ्रमण कर समर्थकों को गोलबंद करने में लग गये हैं.
पतरातू में राधेश्याम अग्रवाल लोकनाथ महतो के सबसे करीबी माने जाते हैं. इनके साथ भी लोकनाथ महतो ने राजनीतिक नफा-नुकसान और समीकरण पर बातचीत की है. इसी तरह बड़कागांव, केरेडारी के कई भाजपा नेताओं से भी लोकनाथ महतो का संपर्क हुआ है. लोकनाथ महतो के समर्थक व हाल के दिनों में भाजपा के विक्षुब्ध गुट बनानेवाले नेता पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार लाल, विनोद झुनझुनवाला, केपी ओझा, अजय साहू, विवेकानंद सिंह, दिनेश कुमार, विजय कुमार, ज्ञानी महतो, सुरेश प्रसाद समेत कई नेता लोकनाथ महतो से सीधे संपर्क बनाये हुए हैं.
विवेकानंद सिंह ने बताया कि भाजपा छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. भाजपा नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को फैक्स भेज कर कहा है कि लोकनाथ महतो के भाजपा से इस्तीफा के कारण क्षेत्र के कार्यकर्ता हतप्रभ हैं. कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी है. पार्टी छोड़नेवाले नेताओं का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाये.
देवदयाल-लोकनाथ के स्वागत की तैयारी : पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी, बरही विधानसभा प्रभारी तिलेश्वर साहू, हजारीबाग सदर विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रसाद और मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो दोनों नेताओं के स्वागत की तैयारी में लग गये हैं.
विकास राणा को नगर भवन में कार्यक्रम व्यवस्था की जवाबदेही दी गयी है. आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो सीधे सभी प्रभारियों से संपर्क कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं. तिलेश्वर साहू ने बताया कि एक नवंबर को दोनों नेताओं के आजसू पार्टी में शामिल होने के बाद राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलेगा. पूरे लोकसभा क्षेत्र में दोनों नेताओं का हर पंचायत में अभिनंदन समारोह होगा. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उस पर अमल किया जायेगा.