लीड ़ आफवाह फैलाने वालों की पहचान करेंबड़ा बाजार जैन धर्मशाला में सदभावना बैठक 26हैज12में- मंच पर डीआइजी, एसपी व गुलाम मोइनउद्दीन26हैज13में- सभी समाज के लोग बैठक में शामिलहजारीबाग. सदभावना व शांति समिति की बैठक सोमवार को बड़ा बाजार जैन धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता डीआइजी उपेंद्र कुमार ने की. डीआइजी ने कहा कि आपसी विश्वास तोड़ने का काम कुछ शरारती तत्वों ने किया है. वैसे लोगों को चिह्नित किया गया है. कार्रवाई हो रही है. संवेदनशील मुहल्लाें के लोग आपस में मिल कर वार्ड पुलिस पदाधिकारी के साथ घूमें. जिससे शरारती तत्वों की पहचान हो सके. डीआइजी ने लोगों से अपील की कि आफवाहों पर ध्यान न दें. आफवाह फैलाने वालों की पहचान करें.एसपी अखिलेश कुमार झा ने लोगों से अपील की कि एक-दूसरे के धर्म का आदर करें. पुलिस पर विश्वास करें. घटना को अंजाम देनेवालों पर कार्रवाई तेज की गयी है. वैसे शरारती तत्वों को चिह्नित पुलिस ने किया है. छापामारी अभियान चल रहा है. पुलिस की तैनाती सभी संवेदनशील इलाके में की गयी है. भाजपा के राजकुमार लाल ने कहा कि इंटरनेट और वाट्सएप से आफवाह फैलाया जा रहा है. लोगों से वाट्सएप पर आफवाह नहीं फैलाने की अपील की. जामा मसजिद कमेटी के सचिव गुलाम मोइनउद्दीन ने दोनों समुदाय के लोगों से कहा कि हजारीबाग में ऐसी घटना से माहौल खराब हुआ है. शहर में अमन-चैन बनाये रखने में सभी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. बैठक में मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष आनंद देव, इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह, भैया अभिमन्यु प्रसाद, शमशेर आलम, सभी वार्ड के वार्ड पुलिस पदाधिकारी समेत शहर व आसपास के कई गणमान्य लोग व युवक शामिल थे. सदभावना बैठक संपन्न होने के बाद डीआइजी, एसपी व गणमान्य लोगों ने सदर थाना से सदभावना रैली निकाली.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ आफवाह फैलाने वालों की पहचान करें
लीड ़ आफवाह फैलाने वालों की पहचान करेंबड़ा बाजार जैन धर्मशाला में सदभावना बैठक 26हैज12में- मंच पर डीआइजी, एसपी व गुलाम मोइनउद्दीन26हैज13में- सभी समाज के लोग बैठक में शामिलहजारीबाग. सदभावना व शांति समिति की बैठक सोमवार को बड़ा बाजार जैन धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता डीआइजी उपेंद्र कुमार ने की. डीआइजी ने कहा कि आपसी विश्वास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement