25 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गयी
हजारीबाग : बिजली विभाग ने विद्युत चोरी करने वालों व बकाया बिल वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बिजली उपभोक्ताओं को चिह्न्ति कर लाइन काटी जा रही है. बुधवार को शहर के हुरहुरू, बड़कागांव रोड, मटवारी,कोर्रा के 25 बिजली उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति काट दी गयी.
बिजली चोरी के आरोप में इन पर लगभग तीन लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. गुरुवार को भी यह अभियान जारी रहा. मालवीय मार्ग सहित कई मुहल्लों में विभाग ने बिजली चोरी को लेकर अभियान चलाया.
तीन टीम गठित
बिजली चोरी को रोकने के लिए शहर में विभाग ने शहर में टीम गठित की है.धरपकड़ के लिए तीन टीम छापामारी कर रही है. इस टीम का नियंत्रण झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है.
बकायादारों की सूद माफी योजना 31 तक
एकमुश्त बिजली भुगतान योजना 31 अक्तूबर तक लागू है. इस योजना के तहत पुराने बिजली बकायेदारों का डीपीएस माफ हो जायेगा. सहायक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने कहा कि ओटीएस स्कीम का लाभ सर्टिफिकेट केस वाले लोग भी उठा सकते हैं. बकाया सूद की माफी बोर्ड के नियम के तहत किया जायेगा. एकमुश्त बिजली भुगतान योजना क ी समाप्ति के बाद बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.