चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सरदारपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक मो सरफुद्दीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना गुरुवार अहले सुबह की है.
सरफुद्दीन भरतपुर यूपी से अपना ट्रक संख्या जेएच02यू/ 7211 से बरकट्ठा लौट रहा था. सरफुद्दीन गाड़ी लगा कर चाय पीने के लिए रोड पास कर रहा था. उसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. सरफुद्दीन बरकट्ठा प्रखंड के कोनहरा गांव का रहनेवाला था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.