विष्णुगढ़ : दहेज के लिए विवाहिता उर्मिला देवी (पति रामो ठाकुर) ग्राम छोटकी गोविंदपुर की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए उर्मिला की मां तारा देवी बगोदर ने विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
रिपोर्ट में उर्मिला के पति रामो ठाकुर, ससुर तिलक ठाकुर, सास कैली देवी, ननद कुमोद देवी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है.
उर्मिला की शादी सात वर्ष पूर्व छोटकी गोविंदपुर गांव निवासी रामु ठाकुर के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी. इस संबंध में गांव में कई बार पंचायत भी हुई. इस दौरान उर्मिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.