हजारीबाग. 21वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर 2015 में 30 कॉलेज के लगभग 1200 प्रतिभागी विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. युवा महोत्सव का उदघाटन 10 अक्तूबर को केबी महिला कॉलेज हजारीबाग में सुबह 10.30 बजे होगा. उदघाटन में मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल, विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेखा रानी होंगे.
उदघाटन में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. 1200 प्रतिभागी भाग लेंगे : तीन दिनों तक चलनेवाली युवा महोत्सव में 30 कॉलेजों के 1200 प्रतिभागी भाग लेंगे. आयोजन सचिव डॉ यामिनी सहाय ने बताया कि नौ अक्तूबर को पंजीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. अब तक बीएसके कॉलेज मैथन, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, अन्नदा कॉलेज हजारीबाग एवं केबी महिला कॉलेज हजारीबाग की टीम ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. 10 अक्तूबर को उदघाटन से पहले 30 कॉलेजों के प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करायेंगे. उन्हाेंने ने बताया कि छात्रों को ठहरने के लिए जैन धर्मशाला बड़ा बाजार, छात्राओं के ठहरने के लिए कॉलेज परिसर के छात्रावास एवं टीम मैनेजर को ठहरने के लिए महुआ रेस्ट हाउस में व्यवस्था की गयी है. प्राचार्या डॉ रेखा रानी ने बताया कि कॉलेज को मेजबानी का अवसर मिला है.
सभी प्रतिभागियों के लिए व्यवस्था की गयी है. निष्पक्ष निर्णय के लिए बाहर से निर्णायक को बुलाया गया है. नोट : बॉक्स में लेना हैआज के कार्यक्रम21वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर 2015 का उदघाटन मुख्य पंडाल में सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा. मुख्य पंडाल में 12.30 बजे से 2.30 बजे तक ग्रुप साँग, 3.30 बजे से नौ बजे रात तक वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता होगी. हॉल एक में 12.30 बजे क्लासिकल स्लो, चार बजे क्लासिकल वोकल स्लो, सेमिनार हॉल में 12.30 बजे से तीन बजे तक डिवेट, 3.30 बजे क्विज, रूम नंबर एक और दो में 12 बजे से 2.30 बजे तक पेटिंग एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता होगी.