24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही के बेटे समेत आठ को जेल

सफलता . मोटरसाइकिल चोर के अंतर जिला गिरोह का खुलासा पकड़े गये सभी आरोपियों को भेजा गया जेल हजारीबाग : मोटरसाइकिल चोरी के अंतर जिला गिरोह का खुलासा एसपी अखिलेश कुमार झा ने किया.है. जिसमें रामगढ़ जिला के एक थाना के मुंशी का पुत्र और एक कांस्टेबल का पुत्र लिप्त पाये गये. पकड़े गये गिरोह […]

सफलता . मोटरसाइकिल चोर के अंतर जिला गिरोह का खुलासा
पकड़े गये सभी आरोपियों को भेजा गया जेल
हजारीबाग : मोटरसाइकिल चोरी के अंतर जिला गिरोह का खुलासा एसपी अखिलेश कुमार झा ने किया.है. जिसमें रामगढ़ जिला के एक थाना के मुंशी का पुत्र और एक कांस्टेबल का पुत्र लिप्त पाये गये. पकड़े गये गिरोह के आठ सदस्यों को सदर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया.
जेल जानेवालों में मुंशी (साक्षर पुलिस) का पुत्र राजन कुमार (पिता ओमप्रकाश सिंह), कंस्टेबल का पुत्र रामवृक्ष यादव उर्फ राहुल (पिता महादेव यादव), नवाबगंज के सोनू कुमार (पिता जयबजरंगी राम), मनीष कुमार (पिता इंद्रजीत सिंह), इचाक थाना क्षेेत्र के रतनपुर निवासी अरविंद कुमार (पिता कृष्णा प्रसाद मेहता), बरकाखुर्द गांव के बबलू कुमार मेहता (पिता नंद किशोर मेहतो), राजू महतो (पिता द्वारिका महतो) तथा मोकतमा का सोनू कुमार (पिता महेंद्र साव) का नाम शामिल है. इनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
चोरी की मोटरसाइकिल दूसरे जिले व राज्यों में बेचते थे
एसपी अखिलेश झा ने कहा कि पकड़े गये अपराधकर्मी अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. अपने जिला से चोरी कर मोटरसाइकिल को दूसरे जिलों एवं राज्यों में बेचने का काम करते हैं. अन्य जिला व राज्य से चुराये गये मोटरसाइकिल को ग्रामीण इलाकों में बेचते हैं.
एसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की मोटरसाइकिल महज तीन-चार हजार रुपये में बेच देते हैं. दरिया बरकाखुर्द से पकड़े गये आरोपी ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स और अल्युमीनियम के पार्ट्स को गला कर बेचने का काम करता था. एसपी ने कहा कि राहुल उर्फ रामवृक्ष यादव वर्तमान में पुलिस कॉलोनी क्वार्टर नंबर 11 हजारीबाग में रहता है. इसके पिता महादेव यादव पुलिस विभाग में हैं.
मनीष,राहुल व राजन की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. इस मामले में 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस गिरोह के सरगना की तलाश पुलिस कर रही है.
छापामारी अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी
मोटरसाइकिल चोरी पर विराम लगाने के लिए चार दिनों तक लगातार छापामारी की गयी. एसपी अखिलेश कुमार झा के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह, जमादार रविशंकर सिंह, पैंथर पुलिस पवन कुमार सिंह,रामस्वरूप दांगी, हरिशंकर साव समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें