गुमला : गुमला थाना क्षेत्र से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्मी फ्यूल सेंटर में पिछले 36 घंटे के अंदर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूट की दो घटना को अंजाम दिया. पहली घटना नौ अक्टूबर की रात्रि लगभग नौ बजे की है तथा दूसरी घटना 10 अक्टूबर को रात सात बजे की है.
नौ अक्टूबर को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने पंप में धावा बोल कर नोजल मैन से चार हजार रुपये लूट कर आसानी से चंपत हो गये थे. वहीं दूसरे दिन चार नकाबपोश अपराधी पैदल पंप में आ धमके और बंदूक की नोक पर लगभग 70 हजार रुपये लूट लिये.
इतना ही नहीं अपराधी पंप में लगभग आधा घंटा तक जमे रहे और एक बाल्टी में 507 रुपये का पेट्रोल निकाला तथा आठ मोबाइल फोन लूट कर फायरिंग करते हुए वहां से
भाग निकले. पंप में दो बार हुए लूट के बाद पंपकर्मियों में दहशत है. 10 अक्टूबर को लूट की घटना के समय पंप में मौजूद कर्मी राजेश साहू, पवन साहू, रूपी साहू व घुरन प्रधान ने बताया कि सभी खाना बनाने के लिए स्टोव जला रहे थे. इसी दौरान चार लोग आये और लूटपाट कर चले गये.