27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से गिरा पंडाल

तूफान की आशंका से सहमे हैं लोग गिद्दी(हजारीबाग) : चक्रवाती तूफान (फैलिन) का आंशिक असर गिद्दी में दिखा. आयी तेज आंधी व बारिश से गिद्दी पूजा पंडाल पूरी तरह से गिर गया. इससे दो महिलाओं को मामूली रूप से चोट लगी है, जबकि कई लोग बाल–बाल बच गये हैं. तेज आंधी से गिद्दी बस्ती मंडाटांड़ […]

तूफान की आशंका से सहमे हैं लोग

गिद्दी(हजारीबाग) : चक्रवाती तूफान (फैलिन) का आंशिक असर गिद्दी में दिखा. आयी तेज आंधी बारिश से गिद्दी पूजा पंडाल पूरी तरह से गिर गया. इससे दो महिलाओं को मामूली रूप से चोट लगी है, जबकि कई लोग बालबाल बच गये हैं.

तेज आंधी से गिद्दी बस्ती मंडाटांड़ स्थित शिव के मंदिर ऊपरी हिस्से में लगा त्रिशूल भी गिर गया. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. गिद्दी सी हेसालौंग पूजा पंडाल को भी मामूली रूप से नुकसान होने की खबर मिली है.

साथ ही गिद्दी क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये हैं. गिद्दी पूजा पंडाल गिरने से श्रद्धालुओं में मायूसी है. लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार दिन के चार बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. पूजा पंडाल में श्रद्धालु खड़े थे. इसी दौरान गिद्दी का पूजा पंडाल गिर गया.

इसमें दो महिलाओं को चोट आयी है. पंडाल गिरने के बाद लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि एक लाख 39 हजार रुपये की लागत से इस पंडाल का निर्माण पतरातू के दिनेश कुमार के देखरेख में किया गया है. दिनेश कुमार ने कहा कि यह पंडाल हमने मजबूती से बनवाया है.

हवा इतनी तेज थी, हम क्या कर सकते हैं. पूजा समिति के सचिव सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि एक लाख 20 हजार रुपये का भुगतान पंडाल निर्माण कराने वाले दिनेश कुमार को दे दिया है. पंडाल गिरने से हमें मायूसी है. उधर, गिद्दी के कई लोगों ने पंडाल गिरने पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है कि पंडाल मजबूती से नहीं बनने के कारण ही गिरा है. लोगों में इससे मायूसी और आक्रोश है. गुस्से में कर लोगों ने पूजा समिति के सचिव का घेराव किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें