हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज में प्रथम सेमेस्टर 2015-16 में नामांकन की तिथि को बढ़ा दी गयी है. इसका कारण विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा तिथि का बढ़ाया जाना है. बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड बिजन्ेस एडमिनिस्ट्रेशन में नामांकन प्रपत्र अब छह जुलाई तक जमा किया जा सकता है. प्रवेश परीक्षा आठ जुलाई को होगी.
परीक्षाफल का प्रकाशन 10 जुलाई को किया जायेगा. काउंसेलिंग 11 जुलाई को और अंतिम परीक्षा परिणाम 12 जुलाई को प्रकाशित की जायेगी. कक्षाएं 27 जुलाई से शुरू होगी. यह जानकारी प्रधानाचार्य ओपी शर्मा ने दी.