हजारीबाग : भारती आत्महत्या मामले के पुलिस ने आरोपी सिपाही अजय साव को गिरफ्तार किया है. शनिवार को गिरिडीह से गिरफ्तार कर उसे हजारीबाग लाया गया. आरोपी अजय गिरिडीह जिला बल में कार्यरत है.
तीन अगस्त 2013 को रिम्स में इलाज के दौरान भारती की मौत हो गयी थी. सुसाइड नोट के आधार पर उसके पिता जयचंद साव ने सदर थाना में 12 अगस्त को मामला दर्ज कराया था. इसके अनुसार सिपाही अजय साव ने भारती को आत्महत्या करने पर मजबूर किया था.