हजारीबाग : कांग्रेस प्रमंडलीय सम्मेलन में गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी पर जम कर बोले. उन्होंने कहा कि मैं तो सिर्फ 40 दिन के लिए दूसरे दल में गया था.
इस बात को लेकर कई कांग्रेसी नेता जाप लगाये हुए हैं. लेकिन मैं वह कांग्रेसी नेता नहीं हूं जो कांग्रेस उम्मीदवार को हराने के लिए चुनाव के दिन रात में घूम–घूम कर पार्टी विरोधी काम करते हैं.
विधायक ने झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद से यह मांग भी किया कि कौन–कौन कांग्रेसी नेता झारखंड बैनर को सीढ़ी बना कर व्यक्तिगत लाभ कमाया, चुनाव में जैसे–तैसे कांग्रेस के टिकट बांटे गये, विधानसभा चुनाव पूरा नहीं हुआ, कांग्रेस से मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी चर्चा मीडिया में कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मंच है. भाषण दिये और चल दिये. संथाल परगना और कोल्हान में कांग्रेस की दुर्गति के लिए कौन दोषी है. इसको भी देखने की जरूरत है.