12हैज3 में- लॉटरी का फोटो.कटकमसांडी. लॉटरी के नाम पर कटकमसांडी क्षेत्र में गोरखधंधा चल रहा है. भोले-भाले ग्रामीणों को बड़े-बड़े सपने दिखा कर ठगा जा रहा है. इनाम में स्कॉरपियो सहित कई महंगी गाडि़यों के अलावा टेबल फाइन, मोबाइल, वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन शामिल है. लॉटरी ड्रीम प्यूपल ऑफ लाइफ, एडुकेशनल ऑफ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खेलाया जा रहा है. जिसका पता चान्हो रांची व ड्रॉ का स्थान फुटबॉल मैदान पत्थलगड्डा चौक पांडेयतरी चतरा है. एजेंट गांव में घूम-घूम कर लॉटरी बेच रहे हैं. लॉटरी के कई आपत्तिजनक नियम व शर्त : लॉटरी के खरीदार मंटू कुमार ने बताया कि लॉटरी 15 सप्ताह का है. प्रत्येक सप्ताह डेढ़ सौ रुपये सदस्यों को जमा करना है. इसके अलावा फार्म के रजिस्ट्रेशन के लिए 20 रुपये अलग से लिया जाता है. किसी भी सदस्य के एक सप्ताह तक पैसा नहीं जमा करने पर उसकी सदस्यता रद्द करने जैसी शर्त रखी गयी है. वाद-विवाद होने पर व्यवस्थापक का फैसला ही सर्वमान्य होगा. चाहे वह फैसला जैसा हो. फार्म में लिखा गया है कि इसके प्रॉफिट से असहाय विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क छात्रावास का निर्माण होगा. लेकिन इसमें यह जिक्र नहीं है कि यह छात्रावास कहां बनेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कटकमसांडी में लॉटरी का धंधा जोरों पर
12हैज3 में- लॉटरी का फोटो.कटकमसांडी. लॉटरी के नाम पर कटकमसांडी क्षेत्र में गोरखधंधा चल रहा है. भोले-भाले ग्रामीणों को बड़े-बड़े सपने दिखा कर ठगा जा रहा है. इनाम में स्कॉरपियो सहित कई महंगी गाडि़यों के अलावा टेबल फाइन, मोबाइल, वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन शामिल है. लॉटरी ड्रीम प्यूपल ऑफ लाइफ, एडुकेशनल ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement