हजारीबाग : 16 हाथियों का झुंड बरकट्ठा, टाटीझरिया, इचाक, दारू प्रखंड के कई गांवों में तबाही मचाने के बाद शहर के करीब पहुंच गया है. रविवार आठ सितंबर की रात को शहर से दो किमी की दूरी कनहरी पहाड़ के पास जिबरालटर हाउस भवन को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया.
जबरा रोड की ओर से हाथियों के झुंड के आने की बात कही जा रही है. जिबरालटर हाउस के ग्रील, चहारदीवारी और फूलों के गमले को हाथियों ने तोड़ दिया. हाथियों का झुंड पास के गांव जगदीशपुर के कई घरों में तबाही मचायी है. सिंघानी के प्रत्यक्षदर्शी रोहित यादव, ललन यादव, रिंकू यादव, अमित यादव, उदय शर्मा ने बताया कि हाथियों का झुंड 6.30 बजे सिंघानी जंगल में था.
सुबह में दौड़ने के लिए निकले थे. उस समय हाथियों का झुंड जंगल में खड़ा था. इसके बाद बड़ासी व सिंघानी के लोगों ने हाथियों को खदेड़ कर भेलवाटांड़ जंगल आठ बजे सुबह पहुंचा दिया. हाथियों ने जंगल में भी काफी तबाही मचायी है. हाथी कई पेड़ों को उखाड़ कर एक–दूसरे पर फेंक रहे थे. खजूर पेड़ के जड़ को कबाड़ कर खाया. इस झुंड में 13 हाथियों को देखा गया. इसमें एक बच्च भी है.
वन विभाग ने प्रचार–प्रसार किया : हाथियों का झुंड कनहरी भेलवाटांड़ जंगल आने के बाद लोगों के बीच हाथी से बचने के लिए प्रचार– प्रसार किया गया. वन विभाग ने कनहरी व आसपास के जंगलों में पर्यटकों व लोगों को जाने से रोका. भेलवाटांड़ जंगल जाने वाले रास्ते पर भी वन विभाग के सिपाही लोगों को रोकते देखे गये.
वन विभाग का वाहन बड़ासी, सिंघानी, केसुरा व अन्य क्षेत्रों में घूम–घूमकर हाथियों से बचने के उपाय बताये. रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की भी हिदायत वन विभाग ने दी है.