Advertisement
विभावि में दो से बनेगा पासपोर्ट
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आम लोगों के लिए पासपोर्ट बनाने के लिए अच्छा अवसर प्रदान करने जा रहा है. विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची के तरफ से विभावि के विवेकानंद सभागार में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा केंद्र का आयोजन […]
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आम लोगों के लिए पासपोर्ट बनाने के लिए अच्छा अवसर प्रदान करने जा रहा है. विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची के तरफ से विभावि के विवेकानंद सभागार में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा केंद्र का आयोजन दो और तीन मई को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है.
अब विद्यार्थी, शिक्षक एवं आम व्यक्ति को पासपोर्ट बनाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आवेदन करनेवालों को दो एवं तीन मई को विभावि में आयोजित पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर हाथों हाथ पासपोर्ट दिया जायेगा. कुलपति ने बताया कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र के लिए परेशानी न हो. इसके लिए कुलसचिव समेत पदाधिकारी नियुक्त रहेंगे. कुलपति ने बताया कि विद्यार्थियों शिक्षक एवं आम व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट बनाने का यह अच्छा अवसर है. विद्यार्थी को विदेशों में शिक्षा पाने एवं नौकरी करने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. सभी विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठायें.
आवेदन कैसे करें : जिन्हें पासपोर्ट बनवाना है. वे पासपोर्ट कार्यालय के वेबसाइट का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन एवं ऑनलाइन भुगतान कर पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र,आवासीय पता के लिए आधार कार्ड व वोटर कार्ड व बैंक पासबुक, छात्रवास में रहने वाले विद्यार्थियों को छात्रवास अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र का उपयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement