27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेन एंड पंडित शोरूम का उदघाटन

26हैज19 में- शोरूम का उदघाटन करते विधायक मनीष जायसवाल. हजारीबाग. सेन एंड पंडित वोल्टेज कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड शोरूम, सर्विस सेंटर एंड होल सेल का उदघाटन विधायक मनीष जायसवाल ने किया. जामा मसजिद रोड स्थित रंगमहल परिसर में यह शोरूम खुला है. सेन एंड पंडित कंपनी के डायरेक्टर देवदत्त चटर्जी ने बताया कि कंपनी द्वारा शोरूम […]

26हैज19 में- शोरूम का उदघाटन करते विधायक मनीष जायसवाल. हजारीबाग. सेन एंड पंडित वोल्टेज कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड शोरूम, सर्विस सेंटर एंड होल सेल का उदघाटन विधायक मनीष जायसवाल ने किया. जामा मसजिद रोड स्थित रंगमहल परिसर में यह शोरूम खुला है. सेन एंड पंडित कंपनी के डायरेक्टर देवदत्त चटर्जी ने बताया कि कंपनी द्वारा शोरूम उदघाटन का फैसला मार्केट से सेन एंड पंडित के नाम से नकली स्टेप्लाइजर बेचने को रोकना है. ग्राहकों से अनुरोध किया कि सेन एंड पंडित स्टेप्लाइजर खरीदते समय प्राइवेट लिमिटेड की जांच जरूर करें. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कंपनी के शोरूम खुलने से ग्राहकों को सही सामान उपलब्ध होगा. ग्राहक अपनी पसंद के सामान अधिकृत शोरूम से खरीद सकेंगे. संचालक मो मनीर अहमद ने बताया कि सेन एंड पंडित के सभी मॉडल के स्टेप्लाइजर पूरे रेंज में यहां उपलब्ध रहेंगे. उदघाटन के अवसर पर डॉ प्रीतम दत्ता, एसके सिन्हा, एम शाह, आरआर झा, मो अबुल फैयाज, भूलन राम, पियूष घोष, दयाशंकर मिश्रा, निजामउद्दीन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें