हजारीबाग : दीपूगढ़ा में पूर्व सांसद के खाली पड़े घर में दो दिनों तक बंधक बना कर नाबालिग छात्रा से गैंग रेप व इचाक में छात्रा से दुष्कर्म के खिलाफ सोमवार को विभिन्न संगठनों के लोग सड़क पर उतरे.
भारतीय जनता पार्टी ने गैंग रेप के खिलाफ मंगलवार को हजारीबाग बंद का एलान किया है. बंद की पूर्व संध्या पर पार्टी जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो : इधर, राष्ट्रीय मानव अधिकार विकास संघ व उद्देश्य स्वयंसेवी संस्था ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. इसका नेतृत्व रौशन कुमार व शिवदत्त पांडेय ने किया. वहीं उषा देवी की अध्यक्षता में महिला हिंसा विरोधी मंच की बैठक में हजारीबाग और आसपास के प्रखंडों में हो रहे यौन दुष्कर्म की घटनाओं की निंदा की गयी. पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें हर संभव मदद की बात कही गयी.
इस बीच झारखंड महिला समाज ने कहा है कि डीपूगढ़ा व इचाक में हुई बलात्कार की घटनाओं के अपराधियों को कड़ी सजा दी जाये. शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने बलात्कार पीड़ित छात्रा के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की है.