पदमा (हजारीबाग) : पदमा के पिंडारकोन गांव में 27 अगस्त की रात ससुराल आये मनीष पॉल ने अपनी पत्नी पूजा देवी को गोली मार कर फरार हो गया. पूजा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
आरोपी मनीष उत्तर प्रदेश के कुंवरगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित कैली गांव का निवासी है. घायल पूजा देवी के बयान पर पदमा ओपी में हमलावर पति मनीष पॉल और देवर अवधेश पॉल सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता के पिता सीताराम ठाकुर ने कहा कि दामाद और उसके परिजन लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. इसके लिए पूजा को प्रताड़ित भी किया जा रहा था.
क्या है मामला
पिंडारकोन पदमा निवासी सीताराम ठाकुर की पुत्री पूजा देवी की शादी मनीष से 21 नवंबर 2010 को हुई थी. पति की प्रताड़ना से तंग आकर पूजा जनवरी 2013 में मायके आ गयी थी. मनीष 27 अगस्त की रात तीन–चार अन्य सहयोगियों के साथ ससुराल आया. पत्नी से मुलाकात कर उसे गोली मार कर फरार हो गया.