।। जमालउद्दीन ।।
हजारीबाग : झारखंड सरकार द्वारा पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध का असर हजारीबाग में नहीं दिख रहा है. प्रतिबंध के सभी उपाय अब सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रहे गये हैं. इस पर रोक लगने के लिए सिर्फ कागजी कार्रवाई ही हुई. शहर में एक–दो जगह फ्लैक्स होर्डिग भी लगे.
इसमें पॉलिथीन के इस्तेमाल नहीं करने की बात कही गयी. स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठकों में पॉलिथीन को रोकने के बारे में चर्चाएं हुई. कई एनजीओ द्वारा पॉलिथीन के बदले कागज का थैला बांट कर जागरूकता फैलायी गयी, लेकिन शहर में तय मानक से कम के पॉलिथीन का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है.