Advertisement
समुचित इलाज के अभाव में बिरहोर की मौत
हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड के काला पत्थर स्थित बिरहोर टंडा में समुचित इलाज के अभाव में बुधवार की रात खिरोधर बिरहोर की मौत हो गयी़ मृतक के पुत्र विजय बिरहोर ने बताया कि खिरोधर पिछले कई दिनों से मौसमी बीमारी से ग्रसित था़ गरीबी के कारण उनका बेहतर इलाज नहीं कराया जा सका. उसने […]
हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड के काला पत्थर स्थित बिरहोर टंडा में समुचित इलाज के अभाव में बुधवार की रात खिरोधर बिरहोर की मौत हो गयी़ मृतक के पुत्र विजय बिरहोर ने बताया कि खिरोधर पिछले कई दिनों से मौसमी बीमारी से ग्रसित था़ गरीबी के कारण उनका बेहतर इलाज नहीं कराया जा सका.
उसने बताया कि यहां स्थानीय स्तर पर इलाज की पुख्ता व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. बीमार पड़ने पर लोगों को इलाज के लिए सरिया जाना पड़ता है. उधर सूचना मिलते ही कई राजनीतिक दल के लोग पहुंचे और मृतक के परिजनों को सहायता दी. इस दौरान लोगों प्रशासन पर बिरहोरों की उपेक्षा का आरोप लगाया.
कहा कि बिरहोर के नाम पर चलायी जा रही योजनाओं के नाम पर स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से केवल खानापूर्ति की जाती है़ सूचना मिलने पर जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव बिरहोर टंडा पहुंचे और पीड़ित परिवार को दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की ओर से बबलू मंडल ने नगद तीन हजार रुपये, सत्तू-चूड़ा दिया गया़ बीडीओ निर्भय कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपये का चेक दिया. भाजपा के अरविंद महतो, छोटू महतो, कृष्णा मंडल, राम सेवक यादव, मुखिया पार्वती देवी, जेवीएम राजेश मंडल, माले के भोला मंडल ने शोक व्यक्त किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement