चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित चोरदाहा में संचालित समेकित चेकपोस्ट पर 18 दिनों से परिवहन विभाग का राजस्व वसूली केंद्र बंद पड़ा है. इस कार्यालय के बंद रहने से जीटी रोड से होकर आये दिन गुजरने वाले वाहन के चालकों व उसके सहायकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं परिवहन विभाग को चेकपोस्ट बंद रहने से भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है.
वाहन के चालक व उसके सहायक आये दिन कार्यालय के पास अपनी गाड़ी की परची कटाने से लेकर अन्य कार्यो के लिए घंटो प्रतीक्षा करते रहते हैं. जब उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा जानकारी मिलती है कि इस विभाग के सरकारी बाबू नहीं आ रहें हैं, उसके बाद वाहन चालक बिना परची कटाये अपनी वाहन को लेकर चेकपोस्ट से चलते बनते हैं.
अधिकारी भी कर चुके हैं निरीक्षण : इस चेकपोस्ट पर नरेश सिंह पदाधिकारी के रूप में सेवारत हैं. इनके साथ कई होमगार्ड के जवान कार्यरत हैं.
जो चेकपोस्ट बंद रहने के कारण बेकार बैठ कर दिन काट रहे हैं. प्रभात खबर में प्रकाशित सामाचार के बाद डीटीओ हजारीबाग एवं एसडीओ बरही सहित कई अधिकारियों ने बंद पड़े चेकपोस्ट की जांच करने चोरदाहा पहुंचे थे. सामाचार लिखे जाने तक चेकपोस्ट बंद रहने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
पहले दो अधिकारी संभाल रहे थे : इस चेकपोस्ट पर करीब दो साल तक शिव कुमारी एवं चंद्रमोहन प्रसाद गुप्ता कार्यरत थे. इन दोनों के स्थानांतरण के बाद कभी भी यह चेकपोस्ट लगातार एक माह तक नहीं चल सका है. इन अधिकारियों के समय प्रत्येक दिन एक से दो लाख तक के राजस्व की वसूली होने की खबर थी.