27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में स्वाइन फ्लू के इलाज की सुविधा नहीं

सदर अस्पताल में दवा वैक्सीन व खून जांच किट उपलब्ध नहीं हजारीबाग : स्वाइन फ्लू मरीज के इलाज की सुविधा हजारीबाग में नहीं है. प्रमंडलीय अस्पताल व सदर अस्पताल हजारीबाग में अभी तक स्वाइन फ्लू मरीज के खून जांच किट, दवा व वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है. यहां तक की निजी क्लिनिक, नर्सिग होम में […]

सदर अस्पताल में दवा वैक्सीन व खून जांच किट उपलब्ध नहीं
हजारीबाग : स्वाइन फ्लू मरीज के इलाज की सुविधा हजारीबाग में नहीं है. प्रमंडलीय अस्पताल व सदर अस्पताल हजारीबाग में अभी तक स्वाइन फ्लू मरीज के खून जांच किट, दवा व वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है. यहां तक की निजी क्लिनिक, नर्सिग होम में भी स्वाइन फ्लू रोगी के जांच की सुविधा बहाल नहीं हुई है.
सरकार से दवा की मांग : सिविल सजर्न डॉ धर्मवीर ने कहा कि हजारीबाग सदर अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वाइन फ्लू के मरीज आते हैं. इस मरीज के खून की जांच यहां नहीं हो पायेगी. सिर्फ खून का नमूना लेकर इसे रांची रिम्स भेजेंगे. वहां से रिपोर्ट आयेगा तब रोगी को बता पायेंगे कि वह स्वाइन फ्लू से ग्रसित है या नहीं. दवा भी उपलब्ध नहीं है. दवा सदर अस्पताल में रहे. इसके लिए सरकार से दवा की मांग संबंधी पत्र भेजा गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने सुविधा उपलब्ध नहीं कराया : झारखंड स्वास्थ्य विभाग से सरकारी अस्पताल को एक मेडिकल कंटेनर (कोल्ड चेन कैरियर) उपलब्ध कराना है.
इसी कंटेनर में रोगी के खून को रख कर जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. यह कंटेनर अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है. दवा टाइमी फ्लो भी अस्पतालों को उपलब्ध नहीं कराया गया. हजारीबाग मार्केट में भी दवा नहीं है. एंटी स्वाइन फ्लू वैक्सीन भी हजारीबाग के किसी दवा दुकान में उपलब्ध नहीं है. सरकारी अस्पताल में भी नहीं है.
स्वाइन फ्लू मरीज की पहचान : मरीज को सर्दी, खांसी के साथ तेज बुखार, सर में दर्द और पूरे शरीर मेंदर्द हो सकता है. खांसी के साथ खूनभी आ सकता है. बुखार जल्दी नहीं खत्म होगा.
रोगी इलाज के लिए रांची जाये : किसी भी फिजिसियन चिकित्सक से इलाज करायें. रांची जाकर खून की जांच और दवा लें. रोगी भीड़-भाड़ वाले स्थान में नहीं जायें. खांसी होने पर मुंह पर रूमाल रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें