24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का विरोध किया

हजारीबाग. कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीआइएम, सीपीआइ माले, जदयू और झामुमो के नेताओं ने भी पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाने का विरोध किया है. झामुमो जिला कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन झंडा चौक पर किया गया. जिला सचिव सुखदेव प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी व संविधान विरोधी काम कर […]

हजारीबाग. कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीआइएम, सीपीआइ माले, जदयू और झामुमो के नेताओं ने भी पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाने का विरोध किया है. झामुमो जिला कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन झंडा चौक पर किया गया. जिला सचिव सुखदेव प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी व संविधान विरोधी काम कर रही है. पेट्रोल व डीजल में लगे वैट व सेस वापस लिया जाये.
नहीं तो सड़कों पर आंदोलन होगा. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मो इजहार, जिला प्रवक्ता नंदू प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, निसार अहमद, ओमप्रकाश मेहता, नईम राही, सरयू मेहता, राकेश मिश्र, मो फारूख, अजय ओझा, मो खलील अंसारी, अंजल हासमी, देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र राम, मनोज कुमार, अजय साव, उमेश गुप्ता समेत कई लोग शामिल हुए. बार एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता राज कुमार राजू ने पेट्रोल और डीजल में वैट और सेस लगाने का विरोध किया है. टैक्स लगने से पेट्रोल दो रुपये और डीजल ढ़ाई रुपये महंगी हुई है. इससे आम जनता को परेशानी होगी. अंतरराष्ट्रीय कच्च तेल मूल्य के बाद केंद्र स्तर पर सेस लगने से पेट्रोल व डीजल महंगा है. जनता को अंतरराष्ट्रीय मूल्य में कमी का लाभ नहीं मिल रहा है. अब राज्य सरकार भी वैट व सेस लगा कर जनता से ही पैसा वसूलने में लग गयी है.
अधिवक्ता राजकुमार ने कहा कि 21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग में कहा कि साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये दो खदान की नीलामी से झारखंड को मिला है. 38 खदान की नीलामी होनी है. लाखों, करोड़ों रुपये झारखंड को मिलेगा. जब मात्र एक खनिज संपदा से झारखंड सरकार को इतना पैसा मिल रहा है तो फिर टैक्स लगाना कोई औचित्य नहीं है. कई अधिवक्ताओं ने महासचिव के विरोध का समर्थन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें