Advertisement
खेतों में बिखरे पड़े हैं कई पुरातात्विक अवशेष
मयूरहंड : प्रखंड के परसावा व परोरिया गांव के खेतों में कई प्राचीन प्रतिमाएं व पुरातात्विक अवशेष बिखरे पड़े हैं. परसावा गांव के उत्तरी भाग के ऊंचे टीले के पास खेतों में हल चलाने के दौरान ईंट प्राप्त हुआ था़ इसके बाद ग्रामीणों ने खुदाई शुरू कर दी. खुदाई में काला पत्थर से बनी मां […]
मयूरहंड : प्रखंड के परसावा व परोरिया गांव के खेतों में कई प्राचीन प्रतिमाएं व पुरातात्विक अवशेष बिखरे पड़े हैं. परसावा गांव के उत्तरी भाग के ऊंचे टीले के पास खेतों में हल चलाने के दौरान ईंट प्राप्त हुआ था़ इसके बाद ग्रामीणों ने खुदाई शुरू कर दी.
खुदाई में काला पत्थर से बनी मां दुर्गा की अदभुत प्रतिमा, नंदी की प्रतिमा, चौखट, नाली, शिव शंकर की प्रतिमा आदि मिली थी़ उक्त प्रतिमाएं आज भी बिखरी पड़ी है़
दूसरी ओर परोरिया गांव में वर्षो पूर्व की गयी खुदाई में मिले पुरातात्विक अवशेष को शिव मंदिर में स्थापित किया गया था. कई अवशेष आज भी मंदिर परिसर के बाहर व खेतों में बिखरे पड़े हैं. परोरिया में मिली प्राचीन प्रतिमा में सशस्त्र शिवलिंग, पार्वती की प्रतिमा, सूर्य भगवान, गणोश भगवान, विष्णु भगवान आदि की प्रतिमा प्राप्त हुई़
स्थानीय लोगों का मनना है कि वर्षो पूर्व उक्त स्थल पर विशाल मंदिर हुआ करता था़ मगर उक्त गांवों में आज तक पुरातत्व विभाग की नजरें नहीं पड़ी है. समाजसेवी प्रदीप सिंह ने बताया कि उक्त स्थल की खुदाई की जाये, तो कई प्राचीन अवशेष व प्रतिमा मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement