बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम तलैया में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में नौ लोग घायल हो गये. घटना शनिवार रात भूमि विवाद को लेकर हुई. मारपीट में मुन्नी देवी (35 वर्ष) पति किशुन महतो, रोहित कुमार (18 वर्ष) पिता किशुन महतो, दिनेश कुमार (18 वर्ष) पिता प्रदीप कुमार तथा दूसरे पक्ष के अर्जुन प्रसाद (45 वर्ष) पिता बुलाकी महतो.
प्रदीप कुमार (40 वर्ष) पिता स्व झाली महतो, कन्हाई महतो (60 वर्ष) पिता भोला महतो, अशोक कुमार (45 वर्ष) पिता बुलाकी महतो, अरुण प्रसाद (35 वर्ष) पिता टिको महतो तथा महेश प्रसाद (30 वर्ष) पिता कन्हाई महतो सभी ग्राम सलैया निवासी घायल हो गये. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कराया है.