17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार किसानों को मिलेगा केसीसी

हजारीबाग : जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को सांसद यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. डीसी सुनील कुमार ने सांसद, विधायक एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई की संपुष्टि के लिए प्रस्ताव दिया. डीसी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड लगभग 50 हजार किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा. […]

हजारीबाग : जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को सांसद यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. डीसी सुनील कुमार ने सांसद, विधायक एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई की संपुष्टि के लिए प्रस्ताव दिया.

डीसी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड लगभग 50 हजार किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि बिना स्पष्ट कारण के किसी भी आवेदन को अस्वीकृत नहीं करें. मनरेगा के तहत लगभग चार हजार योजनाएं जिले में चल रही है.

336 परिवारों ने एक सौ दिन काम किया है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में 1302.359 लाख व्यय कर 26965 परिवारों के 41871 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया है. माह जुलाई 2013 तक 7.23 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया. डीसी ने इंदिरा आवास के संबंध में बताया कि 792 इंदिरा आवास पूरा किया गया है. इसके तहत 292.29 लाख रुपये खर्च कर 792 आवास पूरे किये गये हैं.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है. ग्रामवार संस्थाओं का गठन किया जा रहा है. उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. निर्मल भारत योजना के अंतर्गत शौचालय विहीन विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि विधायक उमाशंकर अकेला, अमित यादव, जयप्रकाश भाई पटेल की कमेटी क्षेत्र का भ्रमण कर विकास योजनाओं की जांच करेगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ सड़कों की गुणवत्ता की जांच का निर्णय लिया गया. टीम 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देगी.

बैठक में विधायक उमाशंकर अकेला, जयप्रकाश भाई पटेल, अमित यादव, जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिह समेत जिले के सभी विभागों के आलाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें